Thursday, 17 November 2011

रिश्ते

बदल रहे हैं रस्ते सबके
सबकी मंजिल अलग अलग है

कल जहाँ मिले थे,
रुके थे दो पल,
मंजिल के सपने देखे थे,
साथ चले थे चार कदम;
छूट गया है मोड़ वो पीछे,
आगे आगे सब चलते हैं!

आँखें भीगीं, मन कहता है
सपने सच हों सब यारों के
सबको मंजिल हो हासिल
पर,
चार कदम जो साथ चले थे
उन लम्हों का प्यार ना छूटे!
दिल ना टूटें उन लोगों के,
दिल से दिल के तार ना टूटें!

किसे पता, कब चलते चलते रस्ते फिर से मिल जायेंगे!
कौनसी मंजिल की तलाश में, हम तुम फिर से टकरायेंगे!

तब क्या तुम मुझको पहचानोगे?
क्या मैं तुमको पहचानूँगा?

पहचान बने सबकी दुनिया में
पर आपस के पहचान ना छूटे!
दिल से दिल के तार ना टूटें!

 
 मोहित गंगवार... 
हम वोह नहीं जो आपसे नाता तोड़ देंगे .
हम वोह नहीं जो गम मैं साथ छोड़ देंगे.
हम तो वोह साथी है जो आपकी साँस रुके तो
अपनी साँस जोड़ देंगे.

अंदाजे दोस्ती भी आपकी अदा है,
जिसे आप चाहते है वोह आप पर
फ़िदा है, तस्वीर बसी है आप की इस दिल मैं
फिर कैसे कह दे की हम आपसे खफा है
तनहा रहना टोह सिख लिय ही हमने पर
खुश न कभी रह पाएंगे हम,
आपकी दुरी तो फिर भी सह लेते है पर
आपकी दोस्ती के बिना न जी पाएंगे हम

दोस्ती दुनिया की वो ख़ुशी है,
जिसकी ज़रूरत हर किसी को हुई है,
गुजार के देखो कभी अकेले ज़िन्दगी,
फिर खुद जान जाओगे के दोस्ती के बिना ज़िन्दगी भी अधूरी है.

किसी का दिल तोड़ना हमारी आदत नहीं
किसी का दिल दुखाना हमारी फितरत नहीं
भरोसा रखना हम पर तुम
दोस्त कह कर किसी को यूँ हम बदलते नहीं

हर ख़ुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िन्दगी ग़मों से दूर नहीं होती,
ए दोस्त मेरी दोस्ती को सँभाल कर रख,
हमारी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती...

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे तुम रोज़ खफा होना
हम रोज़ मनायेंगे पर मान जाना मनाने से
वरना यह भीगी पलकें ले के कहा जायेंगे..

इतना प्यार पाया है आप से...
 
 
 मोहित गंगवार... 

दिल

दिल मैं हम बस जाएँगे, तमन्ना हो अगर मिलने की, तो बंद आँखों मैं नज़र आएँगे. लम्हा लम्हा वक़्त गुज़ेर जाएँगा, चँद लम्हो मैं दामन छूट जाएगा, आज वक़्त है दो बातें कर लो हमसे, कल क्या पता कौन आपके ज़िंदगी मैं आ जाएगा. पास आकर सभी दूर चले जाते हैं, हम अकेले थे अकेले ही रेह जाते हैं, दिल का दर्द किससे दिखाए, मरहम लगाने वेल ही ज़ख़्म दे जाते हैं, वक़्त तो हूमें भुला चुका है, मुक़द्दर भी ना भुला दे, दोस्ती दिल से हम इसीलिए नहीं करते, क्यू के डरते हैं,कोई फिर से ना रुला दे, ज़िंदगी मैं हमेशा नये लोग मिलेंगे, कहीं ज़ियादा तो कहीं काम मिलेंगे, ऐतबार ज़रा सोच कर करना, मुमकिन नही हैर जगह तुम्हे हम मिलेंगे. ख़ुशबो की तरह आपके पास बिखर जाएँगे, सुकों बन कर दिल मे उतर जाएँगे, मेहसूस करने की कोशिश तो कीजिए, दूर होते हो भी पास नेज़र आएँगे ,,,,,,,



मोहित गंगवार... 

अगर हिंदू और मुसलमान भारत माता के 2 समान संतान है तो मुसलमान अपना हज करने अरब क्यो जाता है... क्या वो भारत को अपना काबा, मक्का मदीना मान कर यही दफ़न होना पसंद नही कर सकता,,,,,,, अगर मुसलमान ये कहता है की ये सारी कायनात अल्लाह की बनाई हुई है तो "सुअर" किस ने बनाई ????? क्या कोई दूसरा खुदा था जो सिर्फ़ सुअर बना कर ख़त्म हो गया....?? और अगर एक मुसलमान सुअर को छू भर लेने से नापाक हो जाता है तो इन का खुदा जो दिन भर मे हज़ारो सुअर बना कर धरती पर भेज रहा है वो आज तक नापाक क्यो नही हुआ ???? और अगर सुअर भी इन के खुदा की बनाई नियामत है तो ये दोगले उसे खुदा का प्रसाद समाज कर गाय की तरह क्यो नही खाते ?????????
 
मोहित गंगवार... 

Gangwar

Gangwar
From Wikipedia, .
Gangwar, (Hindi:गंगवार Urdu: غنغور ) is a Hindu Subcaste within the Kurmi caste.
Gangwars are mainly in the state of Uttar Pradesh in Northern India. In the districts of Rampur, Bareilly, Pillibhit & Farukhabad, they were mercenaries in the army of Shiva Ji and later settled around Ganga in Uttar Pradesh hence the surname seems of Maratha origin. They are mainly speakers of the Hindi language. Gangwars are well cultured, civilized people and followers of Sanatan Dharma. The Gangwars are primary involved in agriculture, and also the service industry, academics,technology and politics. Gangwars are originally from Kannauj and people of this clan are found in the Rohilkhand or ancient Panchala region of Indian state of Uttar Pradesh. Specially in the districts of Rampur, Bareilly, Pilibhit and Farukhabad.
Kshatriya clan: Gangwar (गंगवार)
Vansh Kurmi
Descended from: Kannauj (Gaharwar)
Language: Kannauji
[edit]Tracing History

In the medieval history this clan is found to be mercenaries in the army of Shivaji and other Maratha Kshatraps; from known historical facts it is found that they originally belonged to Gaharwar family ruling Kannauj before the invasion of Gori in last decade of 13th Century. After this turmoil Gaharwars settled themselves in Swargdwari in the Ganga basin and Marwar. Gaharwars ruled Swargdwari till King Kunwar Rai Singh, better known as Khor left this place and set up a new Gorakha Kingdom in Gorakhpur in Terai region in 1210 A.D. Khor was a disciple of Guru Gorakhnath and lost war against Samsuddin, subedar of Badaun under Qutubuddin Aibak. Gangwars returned back to region with the joint army Sindhias Holkars in 1751 defeating Afghans and Pathans. After this great victory over Rohilkhand Gangwars decided to settle in this region. Gangwars are often cited as some of the most prominent people in the ancient Indian history and they are Suryavanshi Kshatriyas, the great rulers of ancient India under the Emperor Chandragupta Maurya and Ashoka the Great.
[edit]References

Hukam Singh Bhati (1990), Maheca Rathaurom ka mula itihasa: Ravala Mallinatha ke vamsaja - Maheca, Baramera, Pokarana, Kotariya aura Khavariya Rathaurom ka sodhapurna itihasa. Publisher: Ratan Prakashan, Jodhpur.
Mahendra Singh Nagar (2004), The genealogical survey: Royal house of Marwar and other states. Publisher: Maharaja Man Singh Pustak Prakashan, Jodhpur.
Bruyne, J.L. DE. (Rudra Kavi). The Great Poem of the Dynasty of Rastraudha. Leiden, E.J. Brill, 1968.
[edit]External links

Coins of Panchala janapada
Panchal Details from IGNCA
View page ratings
Rate this page
What's this?
Trustworthy
Objective
Complete
Well-written
I am highly knowledgeable about this topic (optional)

Submit ratings
Categories: Main kingdoms of the Puru clanAncient peoplesIndo-Aryan peoplesMahajanapadasSocial groups of Uttar Pradesh
Log in / create accountArticleDiscussionReadEditView history

Main page
Contents
Featured content
Current events
Random article
Donate to Wikipedia
Interaction
Help
About Wikipedia
Community portal
Recent changes
Contact Wikipedia
Toolbox
Print/export
This page was last modified on 17 October 2011 at 08:17.
Text is available under the Creative Commons Attribution-ShareAlike License; additional terms may apply. See Terms of use for details.
Wikipedia® is a registered trademark of the Wikimedia Foundation, Inc., a non-profit organization.
Contact us.
 
 
 मोहित गंगवार...