Friday, 23 March 2012

कुर्मी नाम संस्कृत शब्द कृषि 'खेती' है.तथा संधि विच्छेद करे तो कु + उर्मी , कु अर्थात भूमि उर्मी मतलब उपजाऊ बनाने वाला यानि भूमि को उपजाऊ बनाने वाला कुर्मी एक और बात विष्णु का अवतार - कुर्मी कछुआ (कुर्म ) कुर्मी देवताओं राम और इंद्र, क्षत्रिय का स्थापित प्रतीक (जाति पदानुक्रम में दूसरे स्तर) के लिए संबंधित हैं यानि कुर्म क्षत्रिय और इस तरह हमे एक उच्च जाति मूल का दावा करने का प्रयास करना चाहिए .

कुर्मी 1500 से अधिक उप जातियों में विभाजित हैं. अधिक तर्कसंगत दृश्य है कि कुर्मी के ग्यारह मुख्य डिवीजन है और ये अंतर्विवाही हैं,यानी वे अपने विभाजन के बाहर शादी नहीं करते. हम सब को एक साथ करने कि सोचते है सचान सचान से तथा कटियार कटियार से वर्मा वर्मा से एक नहीं हो पता तो हम कल्पना मात्र कर सकते है कि १५०० उप जातियों को एक मंच पर ला सकेंगे |