Friday, 2 March 2012

,ॐ,---- की ब्याख्या अवश्य पढे , कही नही मीलेगा -----------
जिस तरह सात समन्दर, सप्त ऋषी ,रेनबो मे सात रंग , सुर मे सात सुर ,
उसी तरह ,ॐ, मे तिन ध्वनि तरंग होता है ,अ उ म जीसका मान भी 7 होता है ,
जैसे अ का मान 1 , उ का मान 5 , म का मान 37 - 1+ 5 + 3 + 7 =16- 1+6 = , 7 , सात सुर मे भी म बीच मे आता है , इसलिये अपनी जननी को माँ
पूकारते है माँ भी ,ॐ, जैसा हीं 1 शब्द है , 7 लक्की नंबर भी होता है ,
,,ॐ से ही दुनियां सुरू और ॐ से ही दुनियां खत्म होता है,,,,,,
ॐ या अ उ म , ये परब्रम्ह सदाशिव की परब्रम्ह शक्ती या ध्वनि तरंग है ,
इस ॐ ध्वनि तरंग के तीनो , दो या एक शव्द का मिश्रण हर प्राणी , जीव- जन्तु
के आवाज मे निहीत है ,जिसे आप भी सुनकर महसुस कर सकते है ,बच्चो के रोने
मे तीनो ध्वनि ,गाय के आवाज मे तीनो ध्वनि , और बिल्ली की आवाज मे
उल्टा तीनो ध्वनि ,।, कोइ भी बिष्फोट या ब्लाष्ट मे , बिजली की कङक ,
हर प्राणी के आवाज मे तीनो , दो या एक शव्द का उच्चारन आता ही आता है , इन ध्वनियो को किसी का सबूत नही चाहिये ये ध्वनि अपने आप मे अमर ध्वनि है , इन ध्वनियो को हमारे पूर्वजो ने भी पहचाना था इसलिये कुछ जीवो को हमारे लिये , मनहूस करार दिया, आप भी परख सकते है इन ध्वनियो को, ये हर जीव के आवाज मे होता है , चाहे जीव का रोना हो बोलना हो , हुकारना हो रम्हाना हो , दहाङना हो , चित्कारना हो या घुर्राना , किसी जीव के ध्वनि मे धनात्मक ऊर्जा ,
या ऋणात्मक ऊर्जा , होती है , लेकिन ध्वनि ऊर्जा का श्रोत ॐ या अ उ म हीं है ,,,,,,,,,,,हर हर महादेव ,,,,,,,,
हमने BEING HINDU टी -शर्ट बनवाने का निर्णय लिया है, कंपनी से भी बात हो गयी है, जो लोग वास्तविक रूप में इच्छुक हो इस टी शर्ट को पेहेंने के लिए वो इस नंबर पर हमसे संपर्क करें- +919990522350
टी शर्ट अभी केवल M तथा L साइज में उपलब्ध होगी