Sunday, 11 March 2012

" मेरा भारत महान - जय हिंद - जय हिंदुस्तान "


इण्डिया / भारत / हिन्दुस्तान / जम्बूद्वीप / सोने की चिड़िया ....नाम की उत्पत्ति :--


1. इण्डिया (India) नाम की उत्पत्ति सिन्धु नदी के अंग्रेजी नाम " Indus " से हुई है।

2." भारत " नाम, एक प्राचीन हिन्दू सम्राट भरत जो कि मनु के वंशज ऋषभदेव के ज्येष्ठ पुत्र थे तथा जिनकी कथा श्रीमदभागवत महापुराण में है, के नाम से लिया गया है।

- भारत (भा + रत) शब्द का मतलब है आन्तरिक प्रकाश या विदेक-रूपी प्रकाश में लीन।

3. एक तीसरा नाम " हिन्दुस्तान " भी है जिसका अर्थ हिन्द(हिन्दू) की भूमि होता है जो कि प्राचीन काल ऋषियों द्वारा दिया गया था। प्राचीन काल में यह कम प्रयुक्त होता था तथा कालान्तर में अधिक प्रचलित हुआ विशेषकर अरब/ईरान में। भारत में यह नाम मुगल काल से अधिक प्रचलित हुआ यद्यपि इसका समकालीन उपयोग कम और प्रायः उत्तरी भारत के लिए होता है।

4. इसके अतिरिक्त भारतवर्ष को वैदिक काल से आर्यावर्त "जम्बूद्वीप" और "अजनाभदेश" के नाम से भी जाना जाता रहा है।

5. बहुत पहले यह देश 'सोने की चिड़िया' के रूप में जाना जाता था।

-----------------------------------------------------------------------------

भारत के दो आधिकारिक नाम हैं - हिन्दी में भारत और अंग्रेज़ी में इण्डिया (India).....!!!!

जय हिंद !
जय हिंदुस्तान !!